Regional

चाईबासा के शनिदेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

 

चाईबासा: चाईबासा के छोटा निमडीह स्थित श्री श्री प्राचीन शनिदेव मंदिर में बृहस्पतिवार को श्री शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना, हवन तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने श्री शनिदेव महाराज की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने कहा कि मुझे आकर यहां बहुत ही अच्छा लग रहा है, और मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे शनि देव महाराज का आशीर्वाद मिल रहा है। मैं महाराज से विनती करता हूं कि यहां आने वाले सभी का मनोकामना को वो पूर्ण करें, देश राज्य में अमन चैन शांति हो।

प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रुंगटा ने कहा कि साल में मौका मिलता है शनिदेव महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का, शहर का यह बहुत ही पुराना मंदिर है।

श्री खिरवाल ने कहा कि शनि देव महाराज न्याय के देवता है उनका आशीर्वाद प्राप्त करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है

मंदिर में जन्मोत्सव की संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था, जिसमें जमशेदपुर से आए कलाकारों ने भक्ति गीतों के माध्यम से माहौल को संगीतमय बना दिया। देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे और प्रभु की भक्ति में लीन दिखे।

मंदिर समिति के महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि यह मंदिर चाईबासा का सबसे पुराना शनिदेव मंदिर है, जिसकी स्थापना वर्ष 1961 में उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय सीताराम शर्मा द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक हर वर्ष सावन माह की अमावस्या को श्री शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि यह परंपरा पिछले 64 वर्षों से चलती आ रही है, जिसे अब भी उनकी माता गीता देवी निरंतर निभा रही हैं। मंदिर के इस पावन आयोजन में क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है और हर वर्ष भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Related Posts