डीएवी बुंडू विजेता एवं डीएवी चिड़िया उपविजेता खेल की कुशलता को प्रयोग करके सार्थक और खुशहाल ज़िंदगी जीना चाहिए— डा शिव नारायण सिह

गुवा
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के मेजबानी में आयोजित डीएवी कलस्टर लेवल फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में बच्चों का उम्दा प्रदर्शन देखा गया । प्रथम सत्र डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के फुटबॉल खिलाड़ियों की मैच डीएवी बहरागोड़ा के साथ आयोजित की गई ।जिसमें डीएवी चिड़िया की टीम दो गोल से विजेता रही ।इसके पश्चात फाइनल में डीएवी चिड़िया का मुकाबला डीएवी बुंडू के साथ आयोजित की गई ।
फाइनल मैच में जहां डीएवी बुंडू
विजेता रहा वहीं डीएवी चिड़िया उप विजेता रहा ।स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह,माधवी पांडे एवं क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति व बिनोद कु साहू ने विजेत व उपविजेता बच्चों के उम्दा प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी ।इस अवसर पर डीएवी चिड़िया के प्राचार्य डा. शिव नारायण सिंह एवं डीएवी गुवा की प्राचार्या माधवी पांडे ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों का विकास हेतु उक्त कलस्टर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया ।
बच्चों के अंदर दबी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु खेलकूद भी एक मंच है जहां से बच्चे अपनी पहचान बना सकते हैं । उन्होंने बताया कि खेल जीवन को संतुलित,संयमित एवं अनुशासित बनाने के लिए आवश्यक है। बच्चे खेल के तहत जीवन के हर पहलू को समझे और आम जिंदगी में खेल की कुशलता को प्रयोग करके सार्थक और खुशहाल ज़िंदगी जीना चाहिए ।