हाईतर कॉलोनी में सड़क नहीं, 2 फीट तक पानी जमा – बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित परसुडीह के अंतर्गत उत्तर पुर्वी घघड़ा पंचायत के हाईतर कॉलोनी में सड़क नहीं होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में संतोष कुमार पांडेय ने जिला उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए कहा है कि सड़क के अभाव में बारिश के दौरान कॉलोनी में 2 फीट तक पानी जमा हो जाता है। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है और बच्चे स्कूल-कॉलेज जाने में काफी परेशान होते हैं।
उन्होंने आवेदन में बताया कि गंदे पानी से होकर गुजरने के कारण इलाके में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। सड़क की कुल लंबाई लगभग 100 मीटर है। आवेदन में बताया गया कि सड़क पीएन बासुरी के घर से पंच पानी के घर तक बनाई जानी है। पीएन बासुरी के घर के पास सड़क की चौड़ाई 2-4 मीटर है, मंदिर के पास चौड़ाई 4 मीटर, सुजीत रजक के घर के पास चौड़ाई 4.5 मीटर और पंच पानी के घर के पास चौड़ाई 4-7 मीटर तक है।
संतोष कुमार पांडेय ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान होने पर वे हमेशा प्रशासन के आभारी रहेंगे।