सदर बाजार स्थित साई अमन प्ले स्कूल में हुआ हैंड वॉश कार्यक्रम, बच्चों को सिखाया स्वच्छता का पाठ

चाईबासा: स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सदर बाजार स्थित साई अमन प्ले स्कूल में शुक्रवार को हैंड वॉश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को हाथ धोने की सही विधि सिखाई और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका श्वेता कर्मकार के मार्गदर्शन में हुई, जिन्होंने बच्चों को बताया कि खाने से पहले और बाद में हाथ धोना क्यों आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से सरल भाषा में संवाद करते हुए उन्हें सिखाया कि हथेली, उंगलियों और नाखूनों के बीच की सफाई कितनी जरूरी होती है। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से इस अभ्यास में भाग लिया और “लगड़-लगड़ कर” हाथ धोने की प्रक्रिया को खेल के रूप में सीखा।
इस दौरान बच्चे हाथों में साबुन लगाकर पानी से अच्छी तरह धोते हुए बेहद खुश नजर आए। शिक्षिकाओं ने उन्हें यह भी समझाया कि गंदे हाथों से खाने पर कई बीमारियाँ हो सकती हैं, इसलिए स्वच्छता की आदत बचपन से डालनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष, शिक्षिका अंकिता कुमारी, इशिका चक्रवर्ती और सुहानी कुमारी भी उपस्थित थीं। सभी ने बच्चों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को रोचक ढंग से साझा किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान देने का एक अच्छा माध्यम हैं और इससे उनमें स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित होती हैं।