Regional

तीन माह से बिजलीविहीन ताड़ापाई टोला को मिला नया ट्रांसफॉर्मर, पूर्व मंत्री गागराई के प्रयास लाए रंग

 

मझगांव: मझगांव प्रखंड के पड़सा पंचायत स्थित ताड़ापाई टोला बोषटोम साईं के ग्रामीणों को आखिरकार तीन माह बाद बिजली मिली। गांव में लगे 16 KVA के ट्रांसफॉर्मर के तीन महीने पहले जल जाने से पूरा टोला अंधेरे में डूबा हुआ था। भीषण गर्मी और उमस में ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

आखिरकार, गांववासियों ने भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई से संपर्क किया। उनकी पहल पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत कर 25 KVA का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया।

बुधवार को ट्रांसफॉर्मर स्थापित होते ही गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई। बिजली मिलने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री गागराई के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उनके प्रयास से ही गांव फिर से रोशन हो सका है।

इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से यह मांग भी की कि समय रहते बिजली की मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी फिर न हो।

ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है, सभी ने पूर्व मंत्री को धन्यवाद दिया।

Related Posts