Regional

आजसू जिला कमेटी का अहम बैठक, कई पदों को निलंबित किया गया

 

गुवा

आजसू पार्टी प० सिंहभूम जिला समिति के निर्णयानुसार नोवामुण्डी प्रखण्ड में पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता पाए जाने के कारण कई लोंगो पर पार्टी ने एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण माँग की थी। परन्तु जिला समिति के इस नोटिस को अनदेखा करते हुए, उल्टे वहाँ के केन्द्रीय सचिव मंगल सुरीन ने उन पदाधिकारियों का बचाव करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष के नाम से स्पष्टीकरण भेज दिया। उक्त तथ्यों को जिला संयोजक दामू बांडरा ने बताते हुए स्पष्ट किया है कि यह बिल्कुल प्रोटोकॉल के खिलाफ है। आजसूआरोपित पदाधिकारी शनि लोहार प्र० अ०
नोवामुंडी, राकेश राऊत जिला समिति प० सिंहभुम तथा अरुण कारवा प्र० अ० अ० मा० अनुसूचित जाति महासभा को जिला समिति ने पार्टी के सभी पद से निलंबित कर दिया गया। साथ ही केन्द्रीय सचिव मंगल सुरीन द्वारा तीनों पदाधिकारीयों को बचाव करने व संरक्षण देने एवं पार्टी प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर केन्द्रीय समिति को इनके ऊपर अनुशासनात्मक करवाई की अनुशंसा जिला समिति ने की है। जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी प्रखंड समिति एवं सभी ईकाईयों को भी तत्तकाल समिति भंग कर दी है। शीघ्र पुर्नगठन की तिथि की घोषणा की जाएंगी। उक्त निर्णय के तहत मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो, युवा आजसू के प्रदेश अध्यक्ष अमित महतो,जिला संयोजक मंडली के संयोजक दामू बंडरा, मनोहरपुर विधानसभा के प्रभारी दिनेश बोईपाई,आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख, केंद्रीय सदस्य अजय महतो, जिला आजसू उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सचिव दिनेश प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी शुभम महतो, नोवामुंडी प्रखंड केश्रमिक नेता पूर्व अध्यक्ष वीर करवा,श्रमिक पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष बापी करवा एवं आजसू के अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Posts