Regional

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शहीद राम भगवान केरकेट्टा को श्रद्धांजलि

 

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज शनिवार पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद राम भगवान केरकेट्टा कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने “शहीद राम भगवान केरकेट्टा अमर रहें”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “जय हिंद”, “भारतीय सैनिक जिंदाबाद” जैसे देशभक्ति नारों के साथ माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने कहा कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के साहस, बलिदान और देशप्रेम का प्रतीक है। आज हम सभी कार्यकर्ता विजय दिवस मना रहे हैं और हमें अपने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। वे अपने परिवारों से दूर रहकर दिन-रात देश सेवा में लगे रहते हैं। आज जब हमारी सीमाएं पहले से अधिक सुरक्षित हैं और सैनिकों का मनोबल ऊंचा है, तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जो हर परिस्थिति में हमारे वीर जवानों के साथ खड़े रहते हैं।

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय पांडे, गीता बालमुचू, सतीश पुरी, प्रताप कटियार, रवि शंकर विश्वकर्मा, रंजन प्रसाद, रूपा दास, कामेश्वर विश्वकर्मा, राकेश पोद्दार, रोहित दास, नितिन विश्वकर्मा, मुकेश योगी, जगदीश निषाद, दुनिया कुमार, अमित सिंह और मृदुला रानी सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा की ओर से ऐसे आयोजन न केवल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर होते हैं, बल्कि देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करते हैं।

Related Posts