Crime

पावर हाउस से स्क्रैप चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : पुलिस ने पावर हाउस से स्क्रैप चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग संगठित तरीके से बिजली विभाग से जुड़े स्क्रैप, खासकर बिजली की तारें चुराया करते थे। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस में 4 जुलाई को हुई चोरी के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 बंडल बिजली की स्क्रैप तार, एक स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इन तारों की चोरी कई पावर हाउस से की गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में गुड्डू होरो, रोहित कुमार, विवेक थापा, दीपक महली, पवन यादव, रॉकी नायक, आर्यन मुंडा और एक नाबालिग शामिल हैं। इनमें से कुछ का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।

Related Posts