यक्ष्मा रोगियों के बीच रोटरी क्लब चाईबासा ने वितरित किया पोषाहार
चाईबासा: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा केंद्र में टीबी से ग्रसित 6 मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों को स्वस्थ भोजन देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करना और रोग के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विकास दोदराजका ने कहा, “‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है। हम सभी को मिलकर इस बीमारी के खिलाफ समुदाय आधारित प्रयास करने होंगे। जागरूकता, पोषण और समय पर इलाज से टीबी पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है।”
क्लब की सचिव रोहीना ठक्कर ने मरीजों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीबी से घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि संयम, नियमित दवा, पोषणयुक्त आहार और हल्के व्यायाम से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
कार्यक्रम में डॉ. शिवचरण हांसदा, रोटेरियन सुशील मूंधड़ा, अनिल शर्मा, हर्षराज मिश्रा, सुनित खीरवाल, दीपक प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब चाईबासा ने आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य सहयोग कार्यक्रमों को जारी रखने की बात कही है, ताकि जिले में स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण हो सके।