जमशेदपुर में सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

जमशेदपुर।सुंदरनगर स्थित 106वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) परिसर में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं सैनिक सम्मेलन, साइकिल रैली और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जहां कमांडेंट जीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बलिदानी वीर जवानों को नमन किया। जवानों को सलामी दी गई और देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया।
इसके पश्चात बटालियन परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कमांडेंट राजीव कुमार ने सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास, अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को रेखांकित किया। उन्होंने जवानों के मनोबल को और सशक्त करने का आह्वान किया और बल के योगदान पर प्रकाश डाला।
समारोह में आम जनता और जवानों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें जवानों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। शाम के समय सभी जवानों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर समारोह का आनंद उठाया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र:
समारोह के सांस्कृतिक खंड में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। जवानों द्वारा प्रस्तुत इन कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और माहौल को भावनात्मक व प्रेरणादायक बना दिया। ‘अमर वान’ जैसी प्रस्तुतियाँ देश के प्रति श्रद्धा और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत रहीं।
समारोह के समापन पर सभी अधिकारियों और जवानों ने एकजुट होकर बल के मूल मंत्र — सेवा और निष्ठा — को दोहराया और देश सेवा के प्रति अपने संकल्प को फिर से दोहराया।