लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर का 67वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न, आरती पाण्डेय बनीं नई अध्यक्ष
जमशेदपुर। बिस्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में रविवार को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर का 67वां स्थापना समारोह भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष लायन शशि गाड़िया ने बैठक की विधिवत शुरुआत की। क्लब की सचिव लायन महरुख मेहता ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समारोह के दौरान क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें लायन आरती पाण्डेय को वर्ष 2025-26 के लिए नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में क्लब की गतिविधियों को और अधिक सामाजिक सरोकार से जोड़ने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कई नए सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की, जिनमें आतिफ खान प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी नए सदस्यों को पूर्व जिला पाल पीडीजी पीएमजेएफ लायन नलिनी मुखर्जी द्वारा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जिला गवर्नर पीएमजेएफ लायन संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक संजय मिश्रा, पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा, अशोक कुमार खंडेलवाल और अन्य गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह में वक्ताओं ने लायंस क्लब की सेवाभावी परंपरा, समाज में इसके योगदान और भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मंच पर उपस्थित गणमान्यजनों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया। क्लब के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए।
अंत में सचिव आलोक स्कंध ने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इसके उपरांत स्नेह भोज एवं आपसी संवाद के साथ समारोह का समापन हुआ।