मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत, चार गंभीर….. श्रवण पूर्णिमा पर उमड़ी भारी भीड़, भीड़ प्रबंधन में चूक की जांच शुरू

हरिद्वार। रविवार सुबह हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में चार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई। दर्शन की लाइन में धक्का-मुक्की होने लगी, तभी कुछ लोग सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गए। पीछे से आ रही भीड़ उन पर चढ़ती चली गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घटना के तुरंत बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायल श्रद्धालुओं को फौरन एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो श्रवण पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि भगदड़ के असली कारणों की पहचान की जा सके। भीड़ नियंत्रण में हुई चूक और सुरक्षा इंतजामों की खामियों की भी जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।