Regional

प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 52 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

 

चाईबासा: जनहित में कार्य करते हुए मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा रविवार सुबह शहीद पार्क गेट के समीप प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 52 लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में सिविल सर्जन के निर्देशानुसार सदर अस्पताल से चिकित्सकीय कर्मियों की टीम नियुक्त की गई थी। इस दौरान लाभार्थियों का शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर, पल्स, वजन और हाइट की जांच की गई। जांच में छह लोगों का शुगर लेवल सामान्य से अधिक पाया गया, जिन्हें उचित आहार, जीवनशैली में सुधार और नियमित व्यायाम से संबंधित सलाह दी गई।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने बताया कि मंच का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर अब प्रत्येक माह के तीसरे या चौथे रविवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। साथ ही भविष्य में इसमें और भी जांच जैसे ईसीजी, थायरॉइड और अन्य जरूरी टेस्ट को शामिल करने की योजना है।

शिविर में मंच के प्रांतीय संयोजक मुकेश मित्तल, कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पीयूष गोयल सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और भविष्य में भी इसमें भाग लेने की इच्छा जताई। मंच ने आमजन से अपील की कि वे नियमित जांच कराकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

Related Posts