Crime

गढ़वा में किराना दुकानदार पर सरेशाम चाकू से हमला, हालत नाजुक, रांची रेफर

 

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द गांव में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां किराना दुकानदार देवेंद्र ठाकुर को उनके ही दुकान से खींचकर बाहर लाया गया और चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उनकी पीठ पर चाकू से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है जब देवेंद्र ठाकुर अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान गांव के ही कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और किसी बात को लेकर बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर एक युवक दुकान के भीतर घुसा और देवेंद्र ठाकुर को खींचकर बाहर ले आया। अचानक ही उसने चाकू निकालकर पीठ में घोंप दिया और हमलावर मौके से फरार हो गए।

घायल अवस्था में देवेंद्र ठाकुर को आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घायल दुकानदार ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनके नाम-पते पुलिस को बता दिए हैं। थानेदार अविनाश राज ने जानकारी दी कि नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई हो और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

Related Posts