Regional

गुवा में देवी प्रतिमा खंडन के विरोध में बंद, आक्रोशित संगठनों ने दी कड़ी चेतावनी

 

गुवा।पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव स्थित वन देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना के विरोध में सोमवार को गुवा बाजार पूरी तरह बंद रहा। शनिवार की रात हुई इस शर्मनाक घटना ने क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक तनाव को जन्म दे दिया है। प्रतिमा को खंडित करने के साथ ही असामाजिक तत्वों ने देवी की साड़ी और आभूषण भी हटाकर फेंक दिए थे, जिससे श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है।

सोमवार को हिंदू संगठनों के आह्वान पर स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पूरी तरह बंद का समर्थन किया। बाजार की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान और व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहीं। सुबह से ही संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और शांतिपूर्ण विरोध जताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी विरोध में शामिल हुए। देवकी कुमारी ने कहा कि यह घटना केवल मूर्ति खंडन नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रविवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा गुवा पहुंचे थे और थाना प्रभारी नीतीश कुमार से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी। उन्होंने इसे समाज की आत्मा पर हमला करार दिया था।

गुवा थाना में मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में असंतोष गहरा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व भी इसी मंदिर में प्रतिमा खंडन की घटना हुई थी, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस बार जनभावनाओं के उफान और संगठनों की सख्त चेतावनी से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Related Posts