जिला स्तरीय अनुकंपा/अनुग्रह अनुदान समिति की बैठक सम्पन्न, दो मामलों को मिली मंजूरी

चाईबासा: जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में सोमवार को जिला स्तरीय अनुकंपा/अनुग्रह अनुदान (उग्रवादी हिंसा) समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त दो आवेदनों पर विचार किया गया। संबंधित मामलों से जुड़े कागजातों की गहन संवीक्षा के उपरांत समिति ने दोनों आवेदनों को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया। अब इन मामलों को उग्रवादी हिंसा में प्रभावित आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान करने हेतु राज्य मुख्यालय को अग्रसारित किया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा, सामान्य शाखा प्रभारी देवेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस बैठक के माध्यम से प्रशासन ने उग्रवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता और न्याय प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।