जेपीएससी में सरायकेला के प्रतिभागियों की सफलता पर सम्मान समारोह, उपायुक्त ने दी बधाई और दी प्रेरणादायक सीख

सरायकेला: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा 2024 में जिले के कई प्रतिभाशाली युवाओं की सफलता को चिह्नित करते हुए सोमवार को जिला समाहरणालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में निशा गोप, नीरज कांदिर, संदीप कुमार बाँकीरा, संजय सिंह सरदार, रामराय हांसदा और सुनील मुर्मू को फूलों का गुलदस्ता, पुस्तक, पेन और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने इन प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि इन युवाओं की सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से उनके अध्ययन अनुभव, रुचियों और प्रेरणाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की और उन्हें भविष्य में अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि इन युवाओं की सफलता निश्चित रूप से जिले के अन्य युवाओं के लिए एक मिसाल बनेगी। उपायुक्त ने अभिभावकों की भूमिका की भी सराहना की और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी।
बातचीत के दौरान उपायुक्त ने चयनित युवाओं से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान वे खुलकर सीखने का प्रयास करें, किसी भी झिझक को दूर रखें और सकारात्मक सोच को अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा के दौरान आम जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनना और उन्हें न्यायोचित तरीके से हल करना एक सच्चे लोकसेवक की पहचान है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव और कुचाई की प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला।