Crime

कुर्मी टोला में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

 

जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल परिसर में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान कुर्मी टोला निवासी 22 वर्षीय नितेश रजक के रूप में हुई है। शव सबसे पहले सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और इलाके में बढ़ रही अड्डेबाजी व नशाखोरी पर रोष जताया।

परिजनों ने बताया कि नितेश को कुछ महीने पहले दादी के जेवर चोरी करने के आरोप में पिता ने घर से निकाल दिया था। वह तब से इधर-उधर रहकर जीवन बिता रहा था। घटनास्थल पर उसका मोबाइल बरामद हुआ है, जबकि उसकी स्प्लेंडर बाइक गायब है। पुलिस को शक है कि मोबाइल से हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल परिसर लंबे समय से नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। कई बार शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। घटना की जानकारी सुबह ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन तीन घंटे की देरी से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी देखी गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि स्पष्ट स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

Related Posts