मंझारी प्रखंड में 10 से 15 अगस्त तक खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, छात्रों ने ली फाइलेरिया मुक्त गांव की शपथ

चाईबासा: मंझारी प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान तेज़ कर दिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय मंझारी और प्लस 2 हाई स्कूल बड़ा लगड़ा में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजकीयकृत विद्यालय मंझारी में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव और दवा सेवन की जानकारी दी गई। वहीं बड़ा लगड़ा स्कूल में बच्चों और शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि आगामी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रखंड में फाइलेरिया रोधी दवा – डीईसी, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन – खिलाई जाएगी। इन दवाओं का सेवन कर फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है और पूरे प्रखंड को इस बीमारी से मुक्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बच्चों को नियमित दवा सेवन के लिए प्रेरित किया और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने गांव को फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
मंझारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम द्वारा भी लगातार लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी के निगरानी निरीक्षक शंभू शंकर गोप, सुखलाल चातर, एएनएम, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे।
इस अभियान के माध्यम से मंझारी प्रखंड में फाइलेरिया के खिलाफ जनजागरूकता फैल रही है और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।