मानसिक रूप से बीमार युवक को मिला नया जीवन: प्राधिकार की पहल पर रिनपास रांची में हुआ भर्ती

चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) चाईबासा की तत्परता और मानवीय पहल ने एक मानसिक रूप से बीमार युवक को नया जीवन देने का कार्य किया है। मनोहरपुर प्रखंड के एक युवक, जो नशे की लत के चलते मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुका था, उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिनपास (मानसिक आरोग्य संस्थान) में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में जानकारी मिलते ही अधिकार मित्र श्वेता रवानी ने सक्रियता दिखाते हुए युवक की स्थिति से प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी को अवगत कराया। युवक की बिगड़ती मानसिक स्थिति से उसके परिजन बेहद परेशान थे।
सचिव श्री चौधरी ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, DLSA चाईबासा मौहम्मद शाकिर को दी। न्यायाधीश श्री शाकिर ने युवक को अविलंब समुचित चिकित्सा सुविधा दिलाने हेतु रिनपास रांची भेजे जाने का निर्देश दिया।
निर्देश मिलते ही सचिव रवि चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल चाईबासा के उप सिविल सर्जन डॉ. शिवचरण हांसदा और मनोहरपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार के सहयोग से जरूरी चिकित्सीय प्रक्रिया और परिवहन की व्यवस्था की। प्राधिकार की ओर से उपलब्ध कराए गए एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को उसके परिजनों के साथ रांची भेजा गया।
इस कार्य में श्वेता रवानी और राजशेखर रवानी की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही। युवक की माताजी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
यह पहल न केवल मानवता की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि विधिक सेवा प्राधिकार जैसी संस्थाएं समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के लिए भी उम्मीद की किरण हैं।