नीमडीह पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दुकान में चोरी के 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, सिगरेट और नकदी जब्त

नीमडीह।सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में एक राशन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को नीमडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ऊपर पितकी निवासी 18 वर्षीय पेलु सरदार उर्फ समर सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित राकेश सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दी थी कि 2 और 3 जुलाई की मध्यरात्रि चांडिल स्टेशन रोड स्थित उनके राशन दुकान में करकट-टीना हटाकर चोरी की गई। चोर दुकान से ₹4000 नकद और एक बंडल सिगरेट चोरी कर फरार हो गया था।
पुलिस ने मामले में नीमडीह थाना कांड संख्या 32/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से की गई जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए 10 पैकेट सिगरेट बरामद कर जब्त कर लिए गए।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नीमडीह पुलिस की तत्परता की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। वहीं, वरीय अधिकारियों ने भी टीम की सक्रियता और दक्षता को लेकर प्रशंसा व्यक्त की है।