ऑपरेशन महादेव’ में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: लश्कर कमांडर हाशिम मूसा श्रीनगर में ढेर, कई आतंकी हमलों का था मास्टरमाइंड

न्यूज़ लहर संवाददाता
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। बहुचर्चित ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर के हारवन के जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
हाशिम मूसा पाकिस्तान सेना का पूर्व सैनिक था, जो बाद में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गया था। वह 2024 के पहलगाम आतंकी हमले और सोनमर्ग टनल विस्फोट जैसी घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल मूसा घाटी में आतंकी नेटवर्क को मज़बूती देने में प्रमुख भूमिका निभा रहा था।
28 जुलाई की सुबह शुरू हुए इस अभियान में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को घेर लिया। कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों के पास से एक M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और दो AK सीरीज की राइफलें बरामद की गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में इसी क्षेत्र में एक संदिग्ध रेडियो कम्युनिकेशन सिग्नल ट्रेस किया गया था। छानबीन के बाद पाया गया कि जिस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग इन आतंकियों ने किया था, वह वही मॉडल था जो पहलगाम आतंकी हमले के दौरान भी मिला था।
हाशिम मूसा की मौत को घाटी में आतंकवाद के विरुद्ध चल रहे अभियानों के लिए एक रणनीतिक मोड़ माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इससे लश्कर के नेटवर्क को गंभीर नुकसान पहुंचा है और आने वाले दिनों में आतंकवाद-विरोधी कार्रवाइयों को और अधिक गति मिलेगी।
इस अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों को नुकसान न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों ने विशेष सावधानी बरती। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त सर्च ऑपरेशन भी शुरू किए गए हैं।