पुलिस को सफलता : नामकुम पावर ग्रिड डकैती कांड में शामिल 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

रांची : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित पावर ग्रिड में हुई लाखों रुपये की डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
पकड़े गए अपराधियों में दिनेश लोहरा, राजेश कुमार, शाहिद अंसारी, ललन भुइयां, जीतू कुमार, फुरकान मलिक, वीरेंद्र बेदिया, दीपक कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से मोबाइल फोन समेत कई महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि 15 जुलाई को नामकुम में हाई टेंशन मैदान के पास स्थित विद्युत सब-स्टेशन पर करीब 20 से 25 अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया था। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
एसआईटी के नेतृत्व में चला अभियान
इस संगीन मामले के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसमें नामकुम थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली ने कबूल किया कि उसने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया था। उसने यह भी खुलासा किया कि लूटा गया सामान पुंदाग इलाके के कबाड़ी दुकानदारों, फुरकान मल्लिक और दीपक कुमार सोनी को 253.75 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा गया था। इस बिक्री से उन्हें कुल 1.73 लाख रुपये मिले, जिसे आपस में बांट लिया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के डर से दीपक कुमार सोनी ने डकैती का सामान आगे पटना के परेव इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में जितेंद्र कुमार को मात्र चार रुपये प्रति किलो की दर से बेच दिया। सभी गिरफ्तार आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।