Crime

रामचंद्रपुर में झामुमो नेता पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

 

गम्हरिया।सरायकेला-खरसवा जिला स्थित गम्हरिया थाना के ठीक विपरीत स्थित रामचंद्रपुर में रविवार देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सुखराम टुडू पर घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने चाकू से उनके छाती, पीठ और गले पर वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में टीएमएच ले गए, जहां सीसीयू में उनका इलाज जारी है।

घटना को लेकर उनकी पत्नी बांगी टुडू ने बताया कि सुखराम टुडू रोजाना की तरह रविवार रात भी लगभग 11 बजे घर पहुंचने से पहले फोन कर दरवाजा खोलने को कहा। तभी पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। फोन पर ही उनकी चीख सुनकर जब वे बाहर निकलीं तो देखा कि सुखराम जमीन पर लहूलुहान पड़े थे और हमलावर भाग रहे थे। पत्नी ने तीन लोगों को भागते हुए देखा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts