रांची ओरमांझी में डकैती की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार

रांची : जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पावर ग्रिड में डकैती की साजिश रच रहे एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार, वाहन, नकद रुपए और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस को 26 जुलाई को लगभग 10:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पावर ग्रिड क्षेत्र में रेकी कर रहे हैं और कॉपर तार की डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर राँची के पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। टीम ने ग्राम चेतनबाड़ी (निर्माणाधीन भारतमाला प्रोजेक्ट रोड) के पास घेराबंदी कर तीन अपराधियों, जय प्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी को गिरफ्तार किया। ये सभी पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्दवान जिले के निवासी हैं।
ये अपराधी हुए गिरफ्तार
• जय प्रकाश पासवान (30 वर्ष), पिता – स्व. राजेन्द्र पासवान, ग्राम – पस्साबेडा, थाना – D.T.P.S. दुर्गापुर, जिला – पश्चिम बर्दवान, पश्चिम बंगाल।
• दिनेश चौधरी (22 वर्ष), पिता – स्व. लालजी चौधरी, ग्राम – वरियामाना, थाना – D.T.P.S. दुर्गापुर, जिला – पश्चिम बर्दवान, पश्चिम बंगाल।
• भोला चौधरी (27 वर्ष), पिता – मदन चौधरी, ग्राम – वरियामाना, थाना – D.T.P.S. दुर्गापुर, जिला – पश्चिम बर्दवान, पश्चिम बंगाल।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामग्री:
• एक देशी कट्टा
• दो जिंदा कारतूस (BMM 00 KF अंकित)
• चार मोबाइल फोन
• दो जियो सिम कार्ड
• नगद ₹1710
• एक उजला रंग का स्कॉर्पियो (बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन नंबर WB38AH 2738 दर्शाया गया)
• तार काटने वाला कटर, प्लास और अन्य उपकरण