रोटरी क्लब चाईबासा ने बड़कुंडिया और पम्पाड़ा गांव में चलाया पौधारोपण अभियान, 100 पौधे किए वितरित

चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़कुंडिया ग्राम में पौधारोपण सह पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत पंपड़ा गांव में भी ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास दोदराजका ने बताया कि यह अभियान रोटरी सत्र जुलाई माह का चौथा पौधारोपण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, “धरती की हरियाली के लिए हम सबको सजग होना होगा। ‘गांव की ओर चलो’ के संकल्प के साथ हम पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण चेतना के सकारात्मक संकेत हैं।
कार्यक्रम की संयोजकता रो मदन लाल गुप्ता ने की, जबकि आयोजन स्वर्गीय शशिकांत सेठिया की स्मृति में संपन्न हुआ। क्लब सचिव रो हिना ठक्कर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब जनहित में निरंतर सामाजिक सेवा कार्यों में संलग्न है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बिरुली, अधिवक्ता वीर सिंह बिरुली, विद्यालय समिति अध्यक्ष महती बिरुली, प्रधान शिक्षिका सारनाे टोप्पो सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
रोटरी क्लब की ओर से रो सुशील मूंधड़ा, रो निरंजन साव, रो सुनीत खीरवाल, रो महेश खत्री, डॉ सौम्य सेनगुप्ता, रो सौरव प्रसाद, हर्ष राज मिश्रा, सुशील चौमाल, रो पुनीत सेठिया, रो दुर्गेश खत्री समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना भी रहा।