अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम, विधायक पोटका, उप विकास आयुक्त ने लाभुकों को सौंपी नए घर की चाबी गरीब परिवारों का ‘पक्के घर’ का सपना हुआ साकार, लाभुकों ने जताई खुशी, राज्य सरकार का जताया आभार

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पश्चिम ग्राम पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया । इस अवसर पर विधायक, पोटका संजीव सरदार एवं उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान द्वारा 40 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवासों की चाबियां एवं उपहार भेंट किए गए । इस अवसर पर विधिवत रूप से फीता काटकर लाभुक परिवारों को उनके नवनिर्मित घरों में प्रवेश भी कराया गया। इस पहल का उद्देश्य ज़रूरतमंद एवं पात्र परिवारों को सम्मानजनक आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना तथा उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक, पोटका संजीव सरदार ने कहा कि अबुआ आवास योजना मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो राज्य के गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों को सम्मान के साथ रहने का अधिकार दे रही है। यह योजना केवल पक्के मकान देने की नहीं, बल्कि एक गरिमामय जीवन की नींव रखने की योजना है। आज जिन परिवारों को घर मिला है, वे ज़रूरतमंद हैं और उन्हें सुरक्षित छत मिलना हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी भी है ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक गरीब परिवार को सुरक्षित, स्थायी और गरिमामय आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष अपूर्ण आवासों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लाभुकों का शीघ्र गृह प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए।
नए घर की चाबी पाकर लाभुकों के चेहरों पर हर्ष और संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी। लाभुकों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें एक पक्का, सुरक्षित और सम्मानजनक घर मिला है, जो उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम इस प्रकार के कार्यों को निरंतर गति प्रदान करते हुए जिले के प्रत्येक पात्र परिवार को पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सुश्री निकिता बाला, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।