असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा की मूर्ति को निर्वस्त्र करने वाले को अभिलंब गिरफ्तारी की माँग, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

गुवा
गुवा वन देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को निर्वस्त्र करने को लेकर को लेकर जहां आज सोमवार को पूरा गुवा को हिंदू संगठनों ने बंद किया वहीं आपात बैठक कर काफी संख्या में हिंदू संगठनों ने गुवा रामनगर से रैली निकालते हुए गुवा थाना पहुंचे और प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।
मामला को बिगड़ता देख करीबन 7:00 बजे किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार, बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंड़ी थाना प्रभारी नयन कुमार गुवा थाना पहुंचे और हिंदू संगठनों को शांत कराने का काफी प्रयास किया।
परंतु हिंदू संगठनों ने उनकी भी बात नहीं सुनी और अभिलंब थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे।