Regional

कांग्रेस के पंचायत अध्यक्षों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र

 

गोईलकेरा : संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत प्रखंड कांग्रेस कमिटी , गोईलकेरा के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत पंचायत के अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देने के लिए एक सादे समारोह का आयोजन डाक बंगला परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ा ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास उपस्थित रहे । सभी पंचायत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया और शुभकामनाएं दी गयी । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि यह अभियान केवल संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं , बल्कि कांग्रेस की जड़ो को घर – घर तक मजबूत करने का संकल्प है । कांग्रेस संगठन ने आप सभी पदाधिकारीयों को जो सम्मान दिया है, वह गौरव की बात है। उन्होंने पदाधिकारियों से संगठन के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाने, जनता की समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया । वहीं,संगठन की मजबूती हेतु अपना मार्गदर्शन दिया। मौके पर कांग्रेस के लियोनार्ड बोदरा , पूर्ण चंद्र कायम , मंजू पुरती , मो.सलीम , जॉनसन दास , गोरा सिंह पुरती , जोंको अंगरिया , किजरी मेलगांडी , लाल मोहन ठाकुर , सीता राम बेसरा , सुनीता लकड़ा ,समीर कोड़ा , सुखदेव कोड़ा ,धनकुबेर कोड़ा , ईलियस कोड़ा , सुखराम बाहांदा , घनश्याम कोड़ा , चंद्र मोहन हेम्ब्रम , रमेश कोड़ा , सिकंदर कोड़ा , मोरन सिंह कोड़ा , लक्ष्मण बाहंदा , मंगल सिंह पुरती आदि उपस्थित थे।

Related Posts