धलभूमगढ़ के कूकड़ाखुपी में युवक का शव पेड़ से झूलता मिला, मानसिक अस्वस्थता की आशंका

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के धलभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कूकड़ाखुपी गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव प्राथमिक विद्यालय के पास बरगद के पेड़ से झूलता पाया गया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय कार्तिक महतो के रूप में हुई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
धलभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल पंचायत स्थित कूकड़ाखुपी गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय कूकड़ाखुपी से सटे बरगद के पेड़ पर एक शव को फांसी के फंदे से झूलते देखा। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले कार्तिक महतो (उम्र 48 वर्ष) के रूप में की गई है।
सूचना मिलते ही धलभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर जांच के दौरान यह देखा गया कि मृतक के दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे, जिससे आत्महत्या या अन्य कोणों की आशंका भी जताई जा रही है।
मृतक के बेटे मनोज महतो (25 वर्ष) ने थाने में दिए गए लिखित बयान में बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी और वे अक्सर असामान्य व्यवहार करते थे। फिलहाल पुलिस मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की शंका को दूर किया जा सके।
इस घटना के बाद धलभूमगढ़ पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।