Regional

दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा हुई सक्रिय, मकान खाली कराने और पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

 

जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के परिवार को घर से निकाले जाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने प्रशासन से सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और त्वरित न्याय की मांग की है।
परसुडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल पहुंचा। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से मुलाकात की और पीड़िता को सुरक्षा, समुचित इलाज और काउंसलिंग सुविधा देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सुबोध झा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

सुधांशु ओझा ने बताया कि सिविल सर्जन ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच भाजपा ने यह मुद्दा भी उठाया कि पीड़िता के परिजनों को मकान मालिक ने घर खाली करने को मजबूर कर दिया है। गौरतलब है कि आरोपी युवक उसी मकान मालिक का बेटा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भाजपा नेताओं ने इस कदम को अमानवीय बताते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिवार की सुरक्षा और मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ा है। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।

सुधांशु ओझा ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि घटना के तीन दिन बाद तक भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति या समूह आरोपी को बचाने की कोशिश करता है, तो भाजपा उसका जोरदार विरोध करेगी।

भाजपा ने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में पार्टी हरसंभव कदम उठाएगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।

Related Posts