हर दिन स्कूल जाना जरूरी, सरकार आपकी हर सुविधा का रख रही ध्यान : विधायक जगत माझी जेपीएससी उत्तीर्ण कमलेश गुप्ता हुए सम्मानित

मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में मंगलवार को “उन्नति का पहिया” कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अब जब साइकिल की सुविधा मिल गई है, तो हर हाल में प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए।
विधायक ने कहा, “सरकार हर छात्र की सुविधा का ध्यान रख रही है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।” उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे विद्यालय समय पर आएं और पढ़ाई में पूरी मेहनत करें।
इस अवसर पर जेपीएससी में सफलता हासिल करने वाले मनोहरपुर निवासी कमलेश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। विधायक ने उन्हें एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हुए छात्रों से उनके जैसी सफलता पाने के लिए प्रेरणा लेने को कहा।
कार्यक्रम में रायकेरा उच्च विद्यालय, लक्ष्मीपुर मध्य विद्यालय, चरवाहा मध्य विद्यालय, हाकागुई मध्य विद्यालय, साइडिंग मध्य विद्यालय एवं कमारबेड़ा (डी) मध्य विद्यालय के कुल 394 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने जानकारी दी कि यह वितरण सरकारी योजनाओं के तहत शिक्षा में सुविधा और प्रोत्साहन के उद्देश्य से किया गया है।
मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज, बीपीओ संतोष गुप्ता, बीआरपी यशवंत कटियार, सीआरपी निरंजन गोप, विद्यालय के प्रधान शिक्षक नितेश कुमार झा, कमारबेड़ा (डी) विद्यालय के प्रधान शिक्षक डमरूधर महतो, अन्य शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।