Crime

महिला से दुष्कर्म की कोशिश और जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

चाकुलिया। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में सोमवार को एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश और जानलेवा हमले की वारदात हुई। गांव के ही निवासी आदित नायक ने पहले महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।

मामले को लेकर पीड़िता के परिजन भूदेव मुर्मू ने चाकुलिया थाना में लिखित शिकायत दी, जिस पर थाना कांड संख्या 51/2025 दिनांक 28 जुलाई को दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आदित नायक को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने उसे पत्थर से बुरी तरह मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जांच के क्रम में घटनास्थल से अपराध में प्रयुक्त पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Posts