Regional

मुंबई में प्रेमचंद जयंती पर ‘प्रेम पंचमी’ उत्सव, चक्रधरपुर के दिनकर शर्मा करेंगे उद्घाटन प्रस्तुति

 

चक्रधरपुर।मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मुंबई के श्री एम.डी. शाह महाविद्यालय में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक ‘प्रेम पंचमी’ नामक साहित्यिक-सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में चक्रधरपुर के चर्चित स्टोरीटेलर और टीवी अभिनेता दिनकर शर्मा प्रेमचंद की एक प्रसिद्ध कहानी का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत करेंगे।
मलाड (पश्चिम), मुंबई स्थित श्री एम.डी. शाह महाविद्यालय में हिंदी साहित्य को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ‘प्रेम पंचमी’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के हिंदी विभाग और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन 30 जुलाई को सुबह 11 बजे सूरज ऑडिटोरियम में होगा।

उद्घाटन समारोह की विशेष प्रस्तुति में झारखंड के चक्रधरपुर निवासी चर्चित स्टोरीटेलर और टीवी अभिनेता दिनकर शर्मा प्रेमचंद की एक कालजयी कहानी का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत करेंगे। दिनकर शर्मा की प्रस्तुति शैली—जिसमें स्वर अभिनय, मंचीय भाव-भंगिमा और गहन अभिव्यक्ति शामिल है—ने उन्हें देशभर में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।

‘प्रेम पंचमी’ के दौरान कथा-कथन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, साहित्यिक संगोष्ठी, प्रेमचंद कहानियों की समीक्षा, और साहित्यिक प्रदर्शनी जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ होंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा के अनुसार, इस आयोजन में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक, छात्र और मुंबई के साहित्य व कला जगत से जुड़ी हस्तियाँ भाग लेंगी। यह उत्सव प्रेमचंद के साहित्य को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास होगा।

Related Posts