एनईपी 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम, पीएम श्री विद्यालय के रूप में चाईबासा का चयनित स्कूल शामिल

चाईबासा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 29 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में एक भव्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “पीएम श्री विद्यालय” को भी प्रमुखता दी गई।
इसी योजना के तहत देशभर से प्रत्येक जिले से एक-एक विद्यालय का चयन कर केंद्र को भेजा गया था। चाईबासा जिला से पीएम श्री गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, टाटा कॉलेज कॉलोनी, चाईबासा को चयनित किया गया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जोड़ा गया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कोल्हान विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया, जहां सुबह 9:15 बजे से ही कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा गीता बालमुचू, एडीपीओ मलिक जी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीकांत मुंडुइया, एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में 400 से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों, एसएमसी सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, जन प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। बच्चों ने पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा और नई शिक्षा नीति की जानकारी से समृद्ध हुए।
इस आयोजन को सफल बनाने में एपीओ सुभाष हेंब्रम, बीपीओ प्रदीप कुमार, शकुंतला मैडम, सीआरपी सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, C3 के जिला प्रतिनिधि गौरव झा एवं संदीप सिंह, तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में एडीपीओ मलिक जी द्वारा विद्यालय को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया गया, जो विद्यालय की उपलब्धियों और प्रयासों का प्रतीक है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है और इससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को और अधिक प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता बनाए रखने की बात कही।