Crime

उड़ीसा सीमा पर आमडींगा के युवक का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में फैली सनसनी

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरागाड़िया पंचायत के आमडींगा गांव निवासी 28 वर्षीय कुना देहूरी का शव मंगलवार सुबह उड़ीसा सीमा क्षेत्र में झारपोखरिया थाना अंतर्गत जामसोला पुरनापानी मिडिल स्कूल के पास झाड़ियों में एक पेड़ से लटका मिला। युवक सोमवार दोपहर से लापता था। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

परिजनों ने बताया कि कुना सोमवार को अचानक घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से संपर्क कर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक बाइक को लावारिस हालत में खड़ा देखा। जब पास की झाड़ियों में तलाशी ली गई, तो एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला। तुरंत ही घटना की सूचना झारपोखरिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

कुना की असामयिक मौत से गांव में मातम छा गया है। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गांव लाया जाएगा और अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत की वजह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी।

Related Posts