सरायकेला में कल्याण विभाग के लिपिक ने की आत्महत्या, नौकरी घोटाले में था नाम

सरायकेला। जिले के कल्याण विभाग में पदस्थापित लिपिक प्रेम कुमार चौधरी ने सोमवार की देर रात अपने गेस्ट हाउस स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा।
प्रेम चौधरी हाल के दिनों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के एक मामले में चर्चा में आए थे। बताया जा रहा है कि उन पर कई युवक-युवतियों से करीब 10 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूलने का आरोप था। इस मामले के उजागर होने के बाद उन्होंने पीड़ितों को पैसा वापस करने का आश्वासन भी दिया था।
हालांकि अभी आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।