टोल ब्रिज पर सुरक्षा गार्ड से मारपीट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार जब्त

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र में टोल ब्रिज के वीआईपी लेन में जबरन प्रवेश करने की कोशिश और सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सत्यम कुमार, सुजल कुमार सिंह, साहिल यादव, सचिन प्रसाद और एक अन्य साहिल यादव के रूप में की गई है। सभी आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
घटना 25 जुलाई की है, जब उक्त युवक एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर JH05Z-5828) से वीआईपी लेन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका, तो उन्होंने गार्ड पर हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक सरायकेला के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई थी। इस टीम ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को धर-दबोचा। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया है।
मामले को लेकर आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 239/25 दर्ज की गई है। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया