बाढ़ संकट में सहारा बनी राहत सामग्री, बागबेड़ा में सैकड़ों परिवारों को मिला सहयोग

जमशेदपुर। हालिया बाढ़ से प्रभावित बागबेड़ा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता की पहल पर टाटा स्टील फाउंडेशन ने कच्ची खाद्य सामग्री का वितरण किया। तीन दिनों से जारी इस राहत कार्य में सैकड़ों परिवारों को 18 किलो का खाद्य पैकेट प्रदान किया गया, जिसमें चावल, दाल, आलू, प्याज, सरसों तेल, चायपत्ती, सुखा दूध, सत्तू, चूड़ा और चीनी शामिल हैं। ये राहत सामग्री नया बस्ती रोड नंबर 1, 2, 3, बड़ौदा घाट, और सीपी टोला जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित की गई।
सुनील गुप्ता ने बताया कि उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरभ राय और इंपैक्ट क्लस्टर हेड केशव कुमार रंजन से संपर्क कर राहत कार्य की मांग की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। राहत वितरण में उप मुखिया मुकेश सिंह, सुशील यादव, कुमोद यादव, संतोष ठाकुर सहित कई स्थानीय प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से डी मंजू, लक्ष्मी, रंजन पटनायक, अनिल कुमार और अन्य कर्मियों ने वितरण कार्य में सहयोग दिया।
सुनील गुप्ता ने कहा कि जब सरकारी मदद देर से मिलती है, तब जनसहयोग और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी ही पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बनती है।