छापेमारी से घबराए अपहरणकर्ता, बच्ची को छोड़कर फरार — रांची पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
रांची: रांची में एक स्कूली छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराधियों की साजिश को नाकाम कर दिया। चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमटोली फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह उस वक्त यह घटना घटी जब छात्रा बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी। तभी काले रंग की हुंडई कार (नंबर JH01FU 6874) में सवार अपराधियों ने छात्रा को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने तुरंत एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में व्यापक छापेमारी का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने संभावित रूट और ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया।
लगातार बढ़ते दबाव और पुलिस की सक्रियता से घबराए अपराधियों ने अंततः बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू क्षेत्र में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज, कार नंबर और अन्य सुरागों की जांच कर रही है।
रांची पुलिस की तत्परता से जहां बच्ची सकुशल मिल गई, वहीं इस घटना ने शहर में स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।











