जमीन पर सो रहे 7 वर्षीय मासूम को सांप ने डसा, सेल अस्पताल में जिंदगी की जंग जारी

गुवा।पश्चिम सिंहभूम जिले के रोवाम गांव में एक दर्दनाक हादसे में मंगलवार की रात सात वर्षीय बिरसा कोड़ा को उस वक्त विषैले सांप ने काट लिया, जब वह घर के अंदर जमीन पर सो रहा था। परिजनों को देर से घटना की जानकारी मिली और गंभीर हालत में बच्चे को सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अचेत अवस्था में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।