रामहरि गोप ने पूर्व प्रमुख रामचन्द्र गोप से की शिष्टाचार भेंट, सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा

चाईबासा: पूर्व रांची लोकसभा और ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके समाजसेवी रामहरि गोप ने बुधवार को पांड्राशाली स्थित आवास पर खूंटपानी प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं वर्ष 1974 में बिहार सरकार के कार्यकाल के दौरान भोया ग्राम पंचायत के मुखिया रहे वरिष्ठ जननेता रामचन्द्र गोप से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस सौजन्य भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा एवं चिंतन हुआ। बातचीत के दौरान रामचन्द्र गोप ने रामहरि गोप के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा, “आपका हौसला और जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। समाजहित में किया जा रहा आपका कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है। मेरा आशीर्वाद सदैव आपके साथ है। संघर्ष करते रहें और आगे बढ़ते रहें।”
रामहरि गोप ने भी वरिष्ठ जननेता से मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि “श्री रामचन्द्र गोप जैसे अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन हमारे जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अनमोल धरोहर है।”
इस मुलाकात ने सामाजिक बदलाव के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा और सकारात्मक संदेश का संचार किया है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि दो पीढ़ियों के नेताओं के बीच संवाद से समाज को नई दिशा और सोच मिलती है।