Regional

सावन के अंतिम सोमवार को महावीर संघ ने डाक कांवरियों से की वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील सेरेंगसिया मार्ग से होगी आसान यात्रा, प्रशासन से भारी वाहनों पर रोक लगाने का अनुरोध

 

चाईबासा: सावन के पवित्र माह के अंतिम सोमवार को मुर्गा महादेव की ओर डाक यात्रा पर जाने वाले कांवरियों की सुविधा को देखते हुए महावीर संघ, चाईबासा ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संघ के संरक्षक दीपक कुमार गुप्ता ने सभी कांवरियों से अपील की है कि वे पारंपरिक झींकपानी मार्ग के बजाय सिंहपोखरिया स्टेशन से होकर सेरेंगसिया होते हुए जगन्नाथपुर तक जाने वाले मार्ग का उपयोग करें।

उन्होंने बताया कि झींकपानी और हाटगम्हरिया वाला मार्ग इस समय अत्यंत जर्जर है, जिससे पैदल चलने वाले डाक कांवरियों को भारी कठिनाई हो सकती है। वहीं सेरेंगसिया वाला रास्ता अपेक्षाकृत साफ, सुंदर और सुरक्षित है, जहां रास्ते भर सेवा शिविर भी लगे होंगे।

प्रशासन से की गई विशेष अपील
संघ ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि रविवार और सोमवार को भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई जाए ताकि डाक कांवरियों को यात्रा में कोई असुविधा न हो। हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु महादेव की नगरी मुर्गा महादेव की ओर रवाना होंगे।

सेवा वाहनों के लिए दिशा-निर्देश
संघ ने सेवा समिति में भाग लेने वाले वाहनों और साउंड सिस्टम से जुड़े लोगों से भी वाहन की चौड़ाई सीमित रखने की अपील की है ताकि पैदल यात्रियों के आवागमन में कोई बाधा न आए। साथ ही, सभी डाक कांवरियों को शाम 6:00 बजे तक चाईबासा से प्रस्थान करने का सुझाव दिया गया है, ताकि उन्हें रास्ते में पर्याप्त सहायता व सेवा मिल सके।

संघ ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच का समय यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त रहेगा। इसी समय प्रस्थान करने से कांवरियों को सेवा शिविरों का लाभ और बेहतर सुरक्षा भी मिल सकेगी।

समापन में संघ ने सभी शिवभक्तों से आग्रह किया कि वे शांतिपूर्वक, अनुशासन में रहकर यात्रा करें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि यह धार्मिक यात्रा सफल और मंगलमय हो।

Related Posts