सुंदरवन फेस-वन में दो फ्लैटों में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के सुंदरवन फेस-वन में दो अलग-अलग फ्लैटों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। फेस-वन के जनरल सेक्रेटरी राम विश्वकर्मा ने बताया कि विक्टोरिया फ्लैट नंबर 7028 के मालिक सियाराम झा पिछले 10 से 15 दिनों से अपने गांव मधुबनी (बिहार) गए हुए थे।
29 जुलाई की शाम स्थानीय लोगों ने फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना दी। जब सियाराम झा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि जिस बॉक्स को चोरों ने खाली कर दिया है, उसमें करीब 25 से 30 लाख रुपये के कीमती सामान रखे थे।
इसके अलावा, मधुका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2004 का ताला भी टूटा हुआ पाया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने एक से अधिक स्थानों को निशाना बनाया है।
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत भी पुलिस को सौंप दी गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।