Regional

टाटा डी.ए.वी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी के बच्चे ने डी.ए वी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में डी.ए.वी बिष्टुपुर में परचम लहराया

 

 

गुवा

डी.ए.वी बिष्टुपुर में हो रहे डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में टाटा डीएवी नोआमुंडी के बच्चे डी.ए.वी बिष्टुपुर में अपना जलवा दिखाए हैं। झारखंड प्रांत के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को हराकर टाटा डी.ए.वी नोवामुंडी के प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। अंडर- 19 बॉक्सिंग में- निमिर गुंजन बोबोंगा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि अंडर -14 बालक वर्ग में पीयूष सिंह,नितेश सिंह, जयंत दास एवं राहुल बोबोंगा को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। बालक वर्ग अंडर -19 कराटे में रोहित लकड़ा एवं संजय हांसदा गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि अनिकेत मंडल एवं सुमित प्रधान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

बालिका वर्ग कराटे में अंडर -17 में सुचिस्मिता पत्रा एवं अप्सरा अंसारी के साथ अन्य तीन अंडर -14 प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पूरे प्रतियोगिता में आठ गोल्ड मेडल तथा सात सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने खुशी जाहिर करते हुए सभी प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी और कहा कि इसी तरह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते रहें। एक बार फिर से बच्चों ने विद्यालय को गौरवान्वित महसूस कराया है।

विद्यालय परिवार की ओर से से सभी प्रतिभागियों और उनके अभिवावकों को ढेर सारी बधाईयां दी। इसके अलावा विद्यालय के एल्थेलेटिक टीम उनके खेल प्रशिक्षकों के साथ आगे खेल के लिए जमशेदपुर रवाना हुए।

Related Posts