Regional

विभिन्न स्कूलों के बच्चों का शिक्षण ट्रिप का आयोजन

 

गुवा

पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र अन्तर्गत मनोहरपुर एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों के बच्चों का शिक्षण ट्रिप का आयोजन किया गया । जिसमें आनन्दपुर मनोहरपुर व अन्य सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों को शिक्षण व इतिहासिक क्षेत्र को दिखाया गया।मनोहरपुर से स्कूली बच्चों का नेतृत्व कर रहे सुदेश लोहारा एवं एचडी हकीम उर्फ पाँडू ने बताया कि बच्चों को उक्त विशेष प्रशिक्षण दे यह जानकारी दी गई कि पश्चिम के क्षेत्र के चाईबासा एवं आसपास के एरिया में कई दर्शनीय एवं यादगार स्थल है जिसका शिक्षा की दृष्टिकोण से निरंतर
देख अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया।

Related Posts