Regional

चक्रधरपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव

 

चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न सेक्शनों में जारी नॉन-इंटरलॉकिंग और आवश्यक विकासात्मक कार्यों के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में कुछ ट्रेन सेवाएं रद्द की जा रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन और आंशिक समापन किया जाएगा।

रेलवे द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, टाटानगर से राउरकेला एवं वापसी मार्ग पर चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 68043/68044 और चक्रधरपुर से राउरकेला एवं वापसी मार्ग पर संचालित मेमू ट्रेन संख्या 68025/68026 को 30 अगस्त, 6 सितंबर, 13 सितंबर, 20 सितंबर, 27 सितंबर और 4 अक्टूबर 2025 को पूरी तरह से रद्द किया गया है।

इसी तरह, योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18478, जो क्रमशः 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2025 को रवाना होगी, उसे इब, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी और कटक होते हुए परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

इसके अलावा, टिटलागढ़ अथवा कांताबांजी से हावड़ा की ओर जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस गाड़ियाँ संख्या 12872/22862 को 6 सितंबर, 13 सितंबर, 20 सितंबर, 27 सितंबर और 4 अक्टूबर 2025 को राउरकेला स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा। वहीं, हावड़ा से कांताबांजी अथवा टिटलागढ़ की ओर जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस गाड़ियाँ संख्या 22861/12871 को इन्हीं तिथियों को टाटानगर स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए अपील की है कि वे अपनी यात्रा तिथि से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

Related Posts