डीएवी चिरिया ने बच्चों ने कराटे कलस्टर लेवल प्रतियोगिता किया उम्दा प्रदर्शन

गुवा
सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया ने बच्चों ने कराटे कलस्टर लेवल प्रतियोगिता के परिणाम उम्दा प्रदर्शन कर पूरे जिले में अपनी पहचान बनाई है। डीएवी चिड़िया के बच्चों ने 11 गोल्ड मेडल एवं 02 रजत पदक प्राप्त किए तथा सभी प्रतिभागियों का चयन जोनल स्तर के लिए किया गया। उक्त सफलता डीएवी चिड़िया के बच्चों को क्रीडा शिक्षक सुमित कुमार सेनापति एवं शिक्षिका मौसमी दास मजूमदार के नेतृत्व में मिला ।।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा सराहनीय हैं ।यदि उनक अन्दर की प्रतिभा को निखारा गया तो वे देश-विदेशमें में चिड़िया क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि कराटे आत्मरक्षा एक मार्शल आर्ट है जो न केवल आत्मरक्षा के लिए उपयोगी है, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। कराटे आत्म-अनुशासन, आत्मविश्वास और एकाग्रता को बढ़ावा देता है ।