Regional

झारखंड महिला कबड्डी टीम बनी उपविजेता, चाईबासा की गीता हेंब्रम का भव्य सम्मान

 

चाईबासा : चंडीगढ़ में 25 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित 72वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार और दिल्ली जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में झारखंड का मुकाबला मेज़बान हरियाणा से हुआ, जहाँ जबरदस्त संघर्ष के बाद झारखंड टीम उपविजेता रही।

इस टीम में पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) की प्रतिभाशाली खिलाड़ी गीता हेंब्रम भी शामिल थीं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया।

चाईबासा लौटने पर गीता हेंब्रम का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिला मंत्री प्रताप कटिहार एवं गौचंद मुखी ने उन्हें अंग वस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में कोल्हान प्रभारी श्यामल दास, सुदेश राम, कमिश्नर विश्वकर्मा, राजेश कुमार, उर्मिला होन हागा, सीनी बानरा सहित कई खेल प्रेमियों ने गीता को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि झारखंड महिला टीम का यह प्रदर्शन राज्य के लिए गर्व की बात है और गीता हेंब्रम जैसी खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं।

Related Posts