मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ दरबार को सजा विधिवत पूजा जारी

गुवा
नूईया पंचायत स्थित वनदेवी मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ दरबार को पुजारी नवी महापात्रा को सजा पूजा की विधिवत शुरुआत कर दी गई है।
बताया जाता है कि बीते 27 जुलाई को दुराचारी द्वारा माता दुर्गा के सजावट के वस्त्र उतार कर फेक दिया गया था।
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा किरीबुरू के नेतृत्व में अनुसंधान किया गया था।अनुसंधान के क्रम में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ मनोहरपुर का रहने वाले आरोपी मदन लोहार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । वरहाल पुजारी नवी महापात्रा द्वारा निरंतर पूजा कर जनकल्याण की कामना की जा रही है।क्षेत्र के लोगों में पूरी तरह से उत्साह एवं हर्ष देखा जा रहा है